माइक्रोसॉफ्ट का है ये दावा, इस कमरे में कोई नहीं गुजार सकता 30 मिनट, इसके पीछे छिपा है गहरा राज..
दुनिया में हर रोज़ कुछ नए अविष्कार होते हैं साथ ही ऐसी तकनीकों को भी ईजाद किया जाता है जो बेहद हैरान करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है और एक जानी-मानी सॉफ्टवेयर कंपनी ने कड़ी मेहनत के बाद ऐसा कमरा तैयार किया है जहां पर आप 45 मिनट भी रुक नहीं सकते हैं। इस कमरे में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि कोई भी शख्स यहां ज्यादा समय नहीं गुज़ार सकता है।
आमतौर पर अगर कोई कमरा ख़राब हो या उसमें कोई गंदगी हो तब तो लोग उससे बाहर निकलना चाहते हैं लेकिन जिस कमरे की हम बात कर रहे हैं वो बेहद ही हाईटेक है और इसमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।
दरअसल सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने इस कमरे को तैयार किया है जो इतना शांत है कि आम इंसान इसमें 45 मिनट भी नहीं गुज़ार सकता है।
कंपनी ने 10.5 करोड़ रुपए की लागत से इस कमरे को तैयार किया है जिसमें आपको ज़रा सा भी शोर नहीं सुनाई देगा। यहां तक कि ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि इस कमरे में बैठकर आप खुद की धड़कनों को भी साफ़-साफ़ सुन सकते हैं।
वॉशिंगटन के रेडमंड परिसर में स्थित कंपनी के मुख्यालय में तैयार किए गए इस कमरे में इतनी शांति है कि किसी इंसान के लिए यहां 45 मिनट गुज़ारना भी मुश्किल है।
कभी ये छोटा काम करती थीं रक्षा मंत्री सीतारमण, लेकिन इस शख्स से मिलकर बदल गयी पूरी जिंदगी…
बताया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे शांत कमरा है क्योंकि यहां पर -20.3 डेसीबल शोर है जो कि काफी कम है। इस कमरे को कंपनरोधी मटीरियल से तैयार किया गया है जिसकी वजह से यहां शोर की कोई गुंजाइश नहीं होती है।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी जल्द ही इस कमरे का नाम दर्ज हो सकता है। इस कमरे को छह ठोस दीवारों के बीच में बनाया गया है।