माइक्रोमैक्स ने एयर कंडीशनर की नई रेंज पेश की

माइक्रोमैक्सनई दिल्ली : उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माइक्रोमैक्स इंफॉरमेटिक्स ने गुरुवार को एयर कंडीशनर्स की नई रेंज बाजार में उतारी है, जिनमें सात स्पलिट और एक विंडो एसी शामिल है. कंपनी ने बताया कि एयर कंडीशनर्स बाजार में उसने साल 2016 में कदम रखा था.

फिलहाल कंपनी के एसी की बिक्री पंजाब, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और तमिलनाडु में होगी, जहां माइक्रोमैक्स ने 4,000 से अधिक सेल्स टच प्वाइंट्स का मजबूत वितरण स्थापित किया है और 400 सर्विस सेंटर्स का बैक अप रखा है, ताकि बिक्री के बाद मजबूत सेवा का समर्थन सुनिश्चित किया जा सके.

माइक्रोमैक्स इंफॉरमेटिक्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स) रोहन अग्रवाल ने कहा, “हम भारतीय एयर कंडीशनर बाजार को लेकर उत्साहित हैं और एक मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो, एक मजबूत वितरण नेटवर्क के निर्माण में भारी निवेश किया है, ताकि व्यापक उपस्थिति और वर्ग में सबसे अच्छी सेवा के अनुभव को सुनिश्चित किया जा सके.

हमारे एसी में प्रमुख अंतर स्थानीय इनोवेशन है, जिसे हमने ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया के अनुसार बनाया है (100 फीसदी कॉपर, टूवे ड्रेनेज, टर्बो कूलिंग आदि)। हम मानते हैं कि एक ब्रांड के रूप में हम बहुत अच्छी तरह से इस श्रेणी में विकसित करने के लिए प्रवेश कर गए हैं.

उन्होंने आगे कहा, “हम अपने एसी और टीवी उपभोक्ताओं के लिए माइक्रोमैक्स होम असिस्ट एप्लीकेशन को शुरू करेंगे, जिससे उन्हें आसानी से न सिर्फ हर तरह की जानकारी मिल पाएगी, बल्कि उनकी शिकायतों का भी जल्द निपटारा होगा. हम एलईडी टीवी सेगमेंट में हासिल की गई सफलता को दोहराना चाहते हैं और अगले 3 सालों में अच्छी तरह से एसी सेगमेंट में दोहरे अंक का मार्केट शेयर हासिल करना चाहते हैं.

LIVE TV