मां संग स्कूल जा रही बच्ची की दुर्घटना में मौत, बवाल
अलीगढ़। नगला कलार स्थित खैर रोड बाईपास पर शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना में गगन पब्लिक स्कूल की सात वर्षीय छात्रा की जान चली गई। लोगों ने डेढ़ घंटे तक तोड़फोड़ की। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
क्वार्सी इलाके के सुरेंद्र नगर गोविंद पार्क निवासी कंस्ट्रक्शन ठेकेदार सूर्य प्रकाश उपाध्याय की पत्नी रीना उपाध्याय खैर रोड बाईपास स्थित गगन पब्लिक स्कूल में शिक्षिका हैं। इसी स्कूल में उनकी बेटी वंशिका (7 वर्ष) और माधव (4 वर्ष) भी पढ़ते थे। वह दोनों बच्चों को लेकर स्कूटी से स्कूल जा रही थीं।
सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में गई इतनों की जान
नगला कलार के बाहर सड़क पर स्कूटी फिसल गई। बच्ची बीच सड़क पर जा गिरी और मां-बेटा किनारे गिर गए। इसी बीच, बच्ची को ेएक चावल से भरे ट्रक ने रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने जाम लगाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। लैपर्ड कर्मियों की बाइक में आग लगा दी। सूचना पर कई थानों के फोर्स के साथ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने डेढ़ घंटे बाद हंगामा शांत कराया। इंस्पेक्टर बन्नादेवी जावेद खां के अनुसार एक मुकदमा ट्रक चालक के खिलाफ और दूसरा बवाल करने वालों के खिलाफ दर्ज किया गया है।