गांव के इस मंदिर से गायब हुई मां चण्डिका की सोने की मूर्ति, कुछ दिन पहले भी गायब हुई थी एक और मूर्ति

REPORT—PUSHKAR NEGI

चमोली। कर्णप्रयाग ब्लाक के मैखुरा गांव में चण्डिका मंदिर से बीते दिनों हुई अष्ट धातु की मूर्ति को पुलिस ने आज ग्रामीणों की सूचना पर गांव से 8 किलोमीटर दूर जंगल से बरामद कर लिया है, पूर्व में भी इसी चण्डिका के मंदिर से मूर्ति चोरी हुई थी मगर पुलिस ने मूर्ति चोरों से मूर्ति को बामुश्किल बरामद भी कर लिया था।

मां चण्डिका

बीते दिनों फिर एक बार इसी मंदिर से चोरी होने के बाद पुलिस ने मूर्ति चोरी की बरामदगी के लिए  जगह- जगह खोजबीन व सघन चैकिग शुरू कर दी थी मूर्ति का वजन अधिक होने व सघन चैकिग होने के कारण चोर मूर्ति को दूर नही ले जा सके व जंगल में झाड़ियों व घास के पीछे छुपा गये।

वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु शुरू हुआ नया अभियान “सवेरा”, 966 नागरिकों ने कराया पंजीकरण

दोपहर को कुछ महिलाए घास लेने सोवती देवी,विमला देवी, सुरेन्द्र कुमार, जंगल गयी तो उनको चट्टान पर कुछ प्रतित हुआ उन्होंने इसकी जानकारी देवी मैखुरी व पुजारी जगदम्बा प्रसाद को दी उन्होंने पुलिस को सूचना दी की उनको चट्टान पर कुछ मूर्ति जैसा कुछ प्रतीत हो रहा है।

 

LIVE TV