महोबा में बालू माफियाओं में मचा हडकंप, बालू लदे तीन ट्रैक्टर सीज

REPORT – DILIP BAJPAI/MAHOBA

महोबा में अवैध बालू खनन/परिवहन का सिलसिला बदस्तूर जारी है, जिसकी शिकायत बाद सूचना पर पहुँचे सीओ सिटी ने छापेमारी कर अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को पकड़कर कब्जे में ले लिया.

पुलिस की इस कार्यवाही से बालू माफियाओं में खासा हड़कम्प मचा है. आपको बता दें मध्यप्रदेश की सीमा से अवैध खनन का कार्य काफी लंबे समय से संचालित किया जा रहा था.

अवैध खनन

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहाँ पसवारा चौकी क्षेत्र में लंबे समय से बालू माफिया अवैध बालू के खनन में जुटे हुए थे. जिससे राजस्व को लाखों की चपत लगाई जा रही थी. सूचना मिलने पर सीओ सदर जटाशंकर राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर अवैध बालू से लदे तीन ट्रैक्टरों को पकड़कर पसवारा चौकी में खड़ा कराया है.

मुजफ्फरनगर में अभिनेता शाहरुख खान पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है मामला

वहीं सीओ सिटी जटाशंकर राव का कहना है, कि उन्होंने सुबह भ्रमण के दौरान अवैध बालू से लदे तीन ट्रेक्टरों को पकड़ा है. जिसे सम्बंधित पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया गया है और अग्रिम कार्यवाही के लिए इसकी सूचना जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी, खनिज अधिकारी व एआरटीओ को दे गयी है,

LIVE TV