महोबा में पहाड़ के पास अचानक विस्फोट से मजदूर की मौत, एक गंभीर घायल

REPORT:-DILIP BAJPAI/MAHOBA

महोबा जिले की ग्रेनाइड पत्थर मंडी कबरई में अचानक पहाड़ में विस्फोट होने से एक मजदूर की पत्थरो में दबकर मौत हो गई जबकि कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस हादसे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर मौके में पहुँची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

विस्फोट से मौत

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के दूल्हा पहाड़ का है  जहाँ आज पहाड़ पर ब्लास्टिंग के लिए पत्थरो में होल कर उसमें बारूद भर दी गई लेकिन दोपहर अचानक आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट से ब्लास्ट हो गया और पहाड़ में काम कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई.

जबकि कई मजदूर घायल हो गए इस हादसे में कई मजदूर पत्थरो के नीचे दवे होने की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया ।

हादसा होते ही पहाड़ संचालक मौके से फरार हो गए जैसे उन्हें मजदूरों से कोई सरोकार  ही नही। पत्थर मंडी में यह कोई पहली घटना नही है यहां आए दिन मजदूर काल के गाल में समाते है लेकिन खनन माफिया चंद रुपये देकर मामले को दबा देते है।  इस पहाड़ का खनन पट्टा 2016 में ही समाप्त किया जा चुका है.

पहाड़ पर पत्थर को तोड़ने के लिए सैकड़ो मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए रात दिन काम करते है. अचानक पहाड़ पर काम कर रहे 27 वर्षीय भुनेस,शिवराम,देवी यादव और राजू अवैध रूप से संचालित पहाड़ पर ब्लास्टिंग का काम करते थे.

आज ब्लास्टिंग के लिए सभी तैयारियां चल ही रही थी कि अचानक आकाशीय बिजली गिरी और पूरे पहाड़  पर ब्लास्टिंग के लिए बिछाया गया विस्फोटक ब्लास्ट हो गया और सभी मजदूर पत्थरों में दब गए।

लखनऊ में देर रात कांग्रेस के पूर्व सांसद के रिश्तेदार को बदमाशों ने मारी गोली, बाल बाल बचे

आनन-फानन में पहाड़ के आसपास के लोगो ने दबे हुए मजदूरों को निकाला और जिला अस्पताल ले गए  ।जिसमे से भुनेस बुरी तरह पत्थरों में दबा हुआ था।

जिसको पुलिस के पहुंचने के बाद घंटो की बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। भुनेस के शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया तो वही पूरे मामले में अवैध पहाड़ संचालक सामने नही आया।लोगों की माने तो पहाड़ पर 3 साल से अवैध रूप से खनन किया जा रहा है।

सीओ सिटी ने बताया कि पहाड़ नम्बर एक मे एक मजदूर की मौत हो गई यह बिस्फोट से मरा या कैसे मौत हुई यह जांच का विषय है. परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। दो लोग घायल बताये जा रहे है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वही पूरे मामले में खनन विभाग और आला प्रशासन कुछ भी बोलने से बचते नजर आये. कही न कही अगर देखा जाए तो अवैध रूप से संचालित पहाड़ पर जिला प्रशासन मेहरबान था. तभी खनन माफिया बीते 3 साल से बेखौफ मनको को ताक पर रखकर अवैध खनन करने में लगा हुआ था.

LIVE TV