लखनऊ में देर रात कांग्रेस के पूर्व सांसद के रिश्तेदार को बदमाशों ने मारी गोली, बाल बाल बचे

रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ

राजधानी में अब अपराधी बेलगाम हो चुकें हैं आए दिन गोली की तड़तड़ाहट से राजधानी की सड़के गूंज रही हैं कल सॉफ्टवेयर इन्जीनियर शरद की गोली मारकर हत्या करदी गई. तो वहीं बुधवार देर रात पूर्व सांसद के रिश्तेदार शरद को बदमाशों ने ताबड़तोड़ चार फायर झोंक कर हाथ में गोली मार दी गोली.

युवक को मारी गोली

लगने से शरद घायल होगया पुरे मामले में विकासनगर पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मीली पीड़ित शरद को गोली लगने से पहले कुछ लोगों ने रोक कर मारा पीटा था.

जिसकी एफआईआर कराने शरद विकास नगर थाने गया था लेकिन विकासनगर पुलिस ने मामले को हल्के में लेतें हुए शरद को तसल्ली देकर भेज दिया.

जैसे ही शरद थाने से निकल कर अपने घर की ओर गया तो मड़ियांव थाना क्षेत्र के इंजियरिंग कॉलेज के पास स्कूटी सवार बदमाशों ने शरद को गोली मार दी और मौक़े से फरार हो गए.

घायल अवस्था में शरद को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है.

जगदलपुर सेंटर जेल में 2400 कैदियों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई आस्था मुंगौड़ी सेंटर

अब पुरी घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है बड़ा सवाल ये उठता है की अब पीड़ित को थाने पर जाना भी महंगा पड़ रहा है.

हाल ही चिनहट थाना क्षेत्र में ईसाई परिवार को पुलिस से शिकायत करना महंगा पड़ा तो अब शरद को भी थाने जाकर बदमाशों के खिलाफ शिकायत करना महंगा पड़ गया.

अब देखना ये होगा राजधानी पुलिस को चुनौती देने वाले अपराधियों पर किस तरह लगाम लगाई जाती है और अपराधी कब पुलिस की गिरिफ्त में आतें हैं

LIVE TV