महोबा में धड़ल्ले से प्लास्टिक पॉलीथिन का प्रयोग की शिकायत पर छापा, लगाया गया 20,000 रूपये का जुर्माना

REPORT – DILIP BAJPAI/MAHOBA

शासन की रोक के बावजूद भी महोबा में धड़ल्ले से प्लास्टिक पॉलीथिन के प्रयोग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने संयुक्त छापेमारी कर कई दुकानों से प्लास्टिक पॉलीथिन सहित अन्य सामग्री बरामद की.

छापेमारी की खबर लगते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में दुकानों से प्लास्टिक पॉलीथिन हटा दी गई. हालांकि तीन दुकानों से प्लास्टिक बरामद कर बीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.

प्लास्टिक के लिए छापेमारी

मामला शहर के रोडवेज बस स्टॉप का है, जहाँ एसडीएम सदर व ईओ नगरपालिका ने कोतवाली पुलिस के साथ कई दुकानों में छापेमारी कर प्लास्टिक पॉलीथिन व अन्य सामग्री बरामद की.

छापेमारी की खबर लगते ही कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग गए और कई दुकानदारों ने पॉलीथिन हटा दी. हालांकि तीन दुकानों से प्लास्टिक पॉलीथिन बरामद कर बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.

खंडहर हो चुका है महोबा का जिला अस्पताल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

आपको बता दें कि रोक के बावजूद भी लगातार प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा था, जिसकी शिकायत का संज्ञान लेकर जिला प्रशासन ने संयुक्त छापेमारी कर कार्यवाही की.

जिला प्रशासन की कार्यवाही से प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.

LIVE TV