महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने साधा योगी सरकार पर निशाना, कही ये बात

उन्नाव- प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों पर कांग्रेसी नेता ने योगी सरकार पर हमला बोला, कहा कि योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर संजीदा नहीं है । जिससे महिला अपराध लगातार बढ़ रहे ।

उन्नाव रेप पीड़िता मामले में भी पुलिस पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया।दावा किया कि प्रियंका गांधी के रेप पीड़िता के घर पहुंचने पर सरकार ने आर्थिक मदद के साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई को मजबूर हुई ।

बता दें कि कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा उन्नाव पहुंची और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत की । आराधना मिश्रा ने योगी सरकार के घोषणा पत्र में किये गए, महिला सुरक्षा के वादों पर पूरी तरीके से फेल करार दिया । आरोपी पक्ष की मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग पर उनका कहना था की जांच का निर्णय सरकार का है।

सरकार को लगता है तो कराएं पर जो प्राइमा फेसी है । जो सामने इसका थे, इससे कौन इनकार कर सकता है । जेल गया आरोपी जेल से छूट करके आरोपी आया और बेटी को जिंदा जला दिया जाता है । जो प्राइमरी है, जो सब की जानकारी में। पुलिस ने इस मामले की समय से जांच कर ली होती और सक्रिय हो गई होती तो क्या जरूरत थी कि बेटी को कोर्ट से मुकदमा लिखाना पड़ता ।

कैबिनेट फैसले के बाद नगर निगम ने बढ़ाया तीन गुना दायरा, विकास को लेकर किया…

प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी निभाई होती तो इस मामले को रोका जा सकता था। इस बेटी को न्याय मिलना चाहिए । अगर इस बेटी को न्याय नहीं मिला तो, कांग्रेस पार्टी ने संघर्ष किया है और संघर्ष करती रहेगी ।

LIVE TV