ऑरॉसा ने बनाई महिलाओं के लिए खास बियर

चेक बियरनई दिल्ली। चेक बियर ब्रैंड ऑरॉसा ने महिलाओं के लिए एक ख़ास तरह का बियर लॉन्च किया है। ऑरॉसा ने इस बियर का नाम ‘Beer For Her’ रखा है। सिर्फ महिलाओं को ध्यान में रखकर ये बियर बनाया गया है। बियर की बॉटल गुलाबी और ग्रे कलर की है जो मार्बल की बनी है। कंपनी का कहना है कि यह बियर महिलाओं की शक्ति और लड़कियों की सौम्यता का प्रतिनिधित्व करती है।

यह बियर पिछले हफ्ते लंदन में पेश की गई, जिसकी कीमत करीब 700 रुपये है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर काफी चर्चा है। लोग इसे सेक्सिस्ट और फेमिनिस्ट बियर का नाम भी दे रहे हैं।

सादे कपड़ों में जवानों ने जम्मू एवं कश्मीर के 6 पुलिसकर्मियों को पीटा

हालांकि कंपनी ने अपना बचाव करते हुए फेसबुक पर लिखा है, ‘ऑरॉसा का मकसद सेक्सिजम और फेमिनिजम जैसी चीजों का हिस्सा बनना नहीं था। हम सिर्फ अच्छी और खूबसूरत बॉटल में बियर पेश करना चाहते हैं। कुछ ऐसा जो इससे पहले न पेश किया गया हो। खासकर उन महिलाओं के लिए जिन्हें यह चाहिए और उनके लिए भी जिनकी लाइफस्टाइल में यह फिट बैठता है।’

CAG रिपोर्ट में हुआ हैरान करने वाला खुलासा, जंग हुई तो 10 दिन भी नहीं टिकेगी भारतीय सेना

ब्रैंड की वेबसाइट के मुताबिक, ऑरॉसा की शुरुआत यह साबित करने के लिए हुई थी कि महिलाएं बिना किसी के अनुरूप खुद को ढाले और बगैर अपने स्त्रीत्व का त्याग किए जिंदगी के किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती हैं।

 

LIVE TV