
महाराष्ट्र में नई सरकार का रास्ता आज साफ हो सकता है. राजनीतिक घटनाक्रम आज पूरी तरह से मुंबई शिफ्ट हो गया है और बैठकों का दौर फिर जारी रहेगा.
आज कांग्रेस-एनसीपी की शिवसेना के साथ बैठक होगी, जिसमें गठबंधन पर फाइनल मुहर लग सकती है. इसी के बाद गठबंधन का ऐलान किया जाएगा. माना जा रहा है कि गठबंधन सरकार की कमान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मिल सकती है.
मंत्रालयों पर अभी फैसला नहीं
एनसीपी-कांग्रेस लगातार बैठक कर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चर्चा कर रही थीं. मुख्यमंत्री पद पर तो शिवसेना का नाम फाइनल माना जा रहा है, लेकिन बाकी मंत्रालयों पर अभी बात अटकी है. हालांकि, एनसीपी-कांग्रेस डिप्टी सीएम पद ले सकते हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से मांग है कि मंत्रालय बराबरी के हिसाब से बंटे और 14-14-14 का फॉर्मूला अपनाया जाए.
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर आज सभी कयासों पर लग जाएगा टाला…
जयपुर जाएंगे शिवसेना विधायक
शिवसेना की सुबह 10 बजे बैठक, विधायकों से बात करेंगे उद्धव ठाकरे. विधायकों से आईडी कार्ड और कपड़े लाने को कहा गया है. शुक्रवार को ही शिवसेना के सभी विधायक जयपुर के लिए रवाना हो सकते हैं. इस बैठक के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की बैठक होगी, जिसमें फाइनल मुहर लग सकती है.
मुंबई में बैठकों का दौर
अभी तक जो बैठकों का दौर दिल्ली में चल रहा था, वह अब मुंबई में शिफ्ट हो गया है. आज कांग्रेस-एनसीपी के बीच बैठक होगी, जिसके बाद वह अपने छोटे सहयोगियों से मुलाकात करेगी. तब जाकर शिवसेना के साथ फाइनल मीटिंग होगी, जिसके बाद गठबंधन का ऐलान संभव है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार और अजित पवार भी सारी हलचल के बीच मुंबई वापस लौट गए हैं.