महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर आज सभी कयासों पर लग जाएगा टाला…

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के बीच सहमति बन गई है.

महाराष्ट्र में सरकार

इसका आज औपचारिक ऐलान हो सकता है. इससे पहले गुरुवार देर रात एनसीपी चीफ शरद पवार के घर पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ पहुंचे. एनसीपी और शिवसेना नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक बैठक हुई. इस बैठक के दौरान शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने आज होने वाले ऐलान का ब्लूप्रिंट तैयार किया.

आज महाराष्ट्र पर फैसले के लिए मुंबई में बैठकों का कई दौर चलेगा. सुबह 10 बजे से मातोश्री में शिवसेना विधायकों के साथ पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की बैठक है. मीटिंग के बाद खबर है कि सभी शिवसेना विधायक अगले 5 दिनों के लिए जयपुर चले जाएंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच आखिरी दौर की बातचीत होगी. शाम 4 बजे कांग्रेस अपने विधायक दल का नेता चुनेगी. मुमकिन है कि देर शाम तक शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं, जिसमे नई सरकार और नए मुख्यमंत्री का ऐलान भी हो सकता है.

आज का राशिफल, 22 नवंबर 2019, दिन- शुक्रवार

मंत्रालय बंटवारे भी आज लगेगी अंतिम मुहर

इसके साथ ही आज मुंबई में तीनों पार्टियों के बीच आखिरी दौर की बातचीत में मंत्रालय बंटवारे पर अंतिम मुहर लगेगी. सूत्रों के मुताबिक एनसीपी और कांग्रेस दोनों मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर ही सहमत हुई हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो कुछ मंत्रालयों पर पार्टियों की साझा नजर है. मसलन शिवसेना और एनसीपी दोनों गृह मंत्रालय चाहती हैं. वित्त मंत्रालय पर एनसीपी और कांग्रेस की नजर है. शिवसेना और कांग्रेस दोनों शहरी विकास मंत्रालय चाहते हैं. स्पीकर के पद को लेकर भी एनसीपी और कांग्रेस में पेच फंसने की खबर है.

 

LIVE TV