महाराष्ट्र में कोरोना मामलों के घटते ही लापरवाह हुए लोग, फिर से बढ़ सकती है संक्रमितों की संख्या?

देश लगातार कोरोना महामारी की मार झेल रहा है। कोरोना संक्रमण दिन पर दिन अपना विकराल रूप दिखाने पर तुला हुआ है। वायरस की दूसरी लहर भारत के लिए किसी काल से कम नहीं है। इससे अब तक लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। भारत की हालत कोरोना महामारी के कारण दिन पर दिन नाजुक होती जा रही है। इसी बीच महाराष्ट्र से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ दिनों से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कम संख्या दर्ज की गई है। जिसके बाद लोग राहत भरी सांस ले रहे हैं। कुछ ऐसी ही तस्वीरें यहां से निकल कर आ रही हैं।

इसी बीच अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के तीसरे दिन बुधवार को नागपुर की एक सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ दिखी। इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का भी उल्लंघन किया। इसे लेकर वहां मौजूद एक शख्स ने बताया कि यहा कोरोना के मामलों में कमी आने से लोग पूरी तरह निश्चिंत हो चुके हैं। अब लोग अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं। अब ऐसे में इस तरह की ढील बेहक चिंताजनक हो सकती है। फिलहाल राज्य में आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गई है। अब देखना यह होगा कि क्या इस छिलाई का असर राज्य में कोरोना आंकड़ों पर पड़ेंगा?


 

LIVE TV