महाराष्ट्र में आया भयंकर भूकंप , घर की दीवार गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत…

भूकंप के झटकों से सारा शहर एक सेकंड में सिमट जाता हैं। वहीं महाराष्ट्र में भूकंप से एक महिला की मौत की खबर है। जहां महाराष्ट्र के पालघर में रात के 1.15 बजे रिक्टर स्केल पर 3.6 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किये गए। देखा जाये तो भूकंप की वजह से दहानू इलाके में एक घर की दीवार महिला के ऊपर गिर गई। दीवार के नीचे दबकर 55 साल की महिला की मौत हो गई।

बतादें की पालघर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि लगातार भूकंप आने से लोग घबरा गए हैं और वे जिले में बार बार हो रही इस प्रकार की दुर्घटनाओं को लेकर चिंतित हैं। जहां उनका कहना हैं की दहानू और तलसारी तालुकों में देर रात एक बजकर तीन मिनट पर 3.8 और देर रात सवा एक बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया।

मुरादाबाद के बिलारी में फंदे से लटकता मिला महिला का शव, आत्महत्या की आशंका

खबरों के मुताबिक इस बीच दहानू, तलसारी और बोइसर में देर रात एक बजकर तीन मिनट से रात सवा एक बजे के बीच 2.9 और 2.8 तीव्रता के दो और भूकंप आए।ठाणे जिले में क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन कोष के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि दहानू के वासवलापाडा में एक मकान के ढह जाने से रिश्या मेघवले (55) की मौत हो गई।

दरअसल विवेकानंद कदम ने बताया कि पालघर में बुधवार को भी 2.8 तीव्रता का भूकंप आया था। उन्होंने बताया कि बुधवार से जिले में सात बार भूकंप आ चुका है। विवेकानंद ने बताया कि सभी भूकंपों का केंद्र डुंडलवाड़ी गांव में करीब 10 किलोमीटर गहराई में था।

वहीं भूकंप आने के दौरान बारिश होने के कारण लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में दिक्कत हुई। दहानू में पिछले साल नवंबर से इस प्रकार के भूकंप आ रहे हैं। इनमें से अधिकतर का केंद्र डुंडलवाड़ी गांव में था।

LIVE TV