
मुंबई| महाराष्ट्र में सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने एक बार फिर उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
अजित पवार ने इसके पहले 23 नवंबर को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, और देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। लेकिन चंद दिनों बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। और उसके बाद राज्य में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी की सरकार बनी थी।
दो देशों के बीच बसा दुनिया का यह अनोखा होटल, जिसे देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
इस मंत्रिमंडल विस्तार में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे समेत शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से 36 नए विधायक अब मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। अजित पवार राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे हैं।