महामारी फैलने की वजह से ग्रामीणों को कर रहे जागरूक -संक्रमण रोकने के लिए जनभागीदारी का किया अह्वान

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एक योद्धा पूरी शिद्दत से जुटा है। दिव्यांग की परवाह छोड़ कोरोना योद्धा तैयार करने में लगे हंसवर थानाक्षेत्र के तुरसमपुर गांव निवासी सूर्यदेव सिंह लगातार ग्रामीणों को महामारी फैलने की वजह बताने में लगे हैं।

संक्रमण रोकने के खातिर जनभागीदारी करने का आह्वान कर रहे हैं। जगदगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के छात्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व स्वयंसेवक रहे सूर्यदेव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वर्ष 2019 में आयोजित हुए राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में चित्रकूट जनपद के युवा सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। सूर्यदेव सिंह ने नरकटा बैरागीपुर गांव में मास्क वितरण के दौरान लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण और इससे रोकथाम के उपाय बताया। सूर्यदेव सिंह बोले कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा खतरा वृद्ध और बच्चों को है। ऐसे में उनकी सुरक्षा का ध्यान हमें प्राथमिकता से देनी चाहिए। कोरोना काल में छात्रों की पढ़ाई में नुकसान हो रहा है। कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म होने पर स्कूल खुलेंगे और फिर से देश में खुशहाली लौटेगी। सबको अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा।

LIVE TV