
Riport- NADEEM
अमरोहा – कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अमरोहा जिले के तिगरी गंगा धाम में होने वाला गंगा स्नान हो गया। कड़कड़ाती ठण्ड में भी श्रद्धालुओ ने गंगा जी में आस्था की डुबकी लगाई और अपने पाप धोये।
आपको बतादें की अमरोहा जनपद के तिगरी गंगा धाम में आदि काल से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान किया जाता है।
गंगा स्नान से लगभग 8 दिन पहले से उत्तर भारत का मशहूर गंगा मेला शुरू हो जाता है। जिसमे लाखो श्रद्धालु पहुचते हैं और कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा जी में स्नान के बाद ही ये मेला समाप्त हो जाता है ।लाखो श्रद्धालुओ की सुरक्षा और व्यवस्था के मददेनजर जिला प्रशाशन और जिला पंचायत भारी इंतजाम करते हैं, जिससे मेले में कोई असुविधा या अप्रिय घटना ना घट पाए ।
अमरोहा के श्रद्धालुओं की माने तो महाभारत काल में जिन योद्धाओं की अकाल मृत्यु हुयी थी उनकी आत्मा की शांति के लिए यहाँ तर्पण किया गया था ।
मरीजों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में होगा डायलिसिस का इलाज
इसलिए गंगा पार के इलाके का नाम गढ़ मुक्तेशवर पड़ा और कार्तिक पूर्णिमा के दिन इस जगह स्नान करने का बहुत ज्यादा महत्व है। इसलिए हजारो वर्ष से परम्परागत तोर पर तिगरी धाम पर श्रद्धालु आकर स्नान करने के साथ साथ अपने पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए तर्पण भी करते हैं।