महापौर संयुक्ता भाटिया औचक निरीक्षण, लगाया 50 हज़ार का जुर्माना, सुपरवाइजर को लगाई फटकार

लखनऊ: प्रतिदिन सफाई के औचक निरीक्षण के क्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया ने विद्यावती प्रथम वार्ड के सेक्टर -एम में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया जहाँ नालियाँ में मलवा एवं कूडा जमा मिला, साथ ही छेत्रिय निवासियों द्वारा बताया गया कि कोई सफाई कर्मी उनके क्षेत्र में नहीं आता।

महापौर ने सफाई में लापरवाही मिलने पर सुपरवाइजर वीर बहादुर को कड़ी फटकार लगाई एवं नगर आयुक्त को कार्यदायी संस्था शार्क अटैकिंग पर 50 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए, साथ ही महापौर ने जोनल सेनेटरी अफसर राजेश झा को वार्ड में पूर्ण सफाई करा फ़ोटो भेजने के लिए निर्देशित किया साथ ही महापौर ने अधिकारियों को चेताया कि वार्ड में व्यवस्था सुधारने के उपरांत पुनः औचक निरीक्षण किया जाएगा।

LIVE TV