नौजवानों से महबूबा ने किया राज्य में शांति बहाल करने का अनुरोध

mehbooba-mufti_570c8a9b23be5एजेंसी/ श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में एनआईटी में हुई हिंसा के बाद हिंदवाड़ा में चल रहे विवाद से लगातार राज्य भर में अवस्तता फैली हुई है। इसी बीच राज्य में शांति व अमन की बहाली के लिए प्रदेश की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अनुरोध किया है कि वो शांति बनाए रखें।

सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान महबूबा ने कहा कि नौजवानों से गुजारिश है कि वो जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करने में मदद करें। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि जहां नाइंसाफी होगी, वहां कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि राज्य के बिगड़े हालात को लेकर महबूबा ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह व अन्य आला अधिकारियों से मुलाकात की थी। दिल्ली से लौटने के बाद सीएम ने हिंदवाड़ा घटना में मारे गए युवाओं के परिजनों से भी मुलाकात की।

LIVE TV