मस्जिद धमाका मामलाः सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट में किए तीनो मास्टरमाइंड

Report – Pradeep Yadav

कुशीनगरः कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाने के बैरागी पट्टी गांव की एक मस्जिद में बीते दिनों हुए विस्पोट के मामले में मास्टरमाइंड तीनो आरोपियों को आज सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट कसया ने तीनों मुख्य आरोपियों हाजी कुतुबुद्दीन, कैप्टन असफाक सहित मुन्ना को न्यायिक हिरासत में लेते हुए  जेल भेजा। अबतक इस घटना में कुल सात आरोपियों में से 4 आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।


कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाने के बैरागी पट्टी गांव उसवक्त चर्चाओं में आ गया जब मस्जिद में नमाज पढ़ने पहले ही की तैयारी जबरदस्त विस्फोट हो गया । विस्फोट इतना तेज था कि खिड़की के शीशे तक टूट कर जमीन पर गिर गये और दीवार में भी कई जगह निशान बन गया ।

पहले तो लोग बैट्री में विस्फोट होने की बात कहने लगे और स्थानीय थाने की पुलिस ने भी बैट्री फटने की बात कही लेकिन मामला जब अधिकारियों तक पहुंचा तो फोरेंसिक टीम ने जांच की विस्फोटक पदार्थ होने का दावा किया गया । इसके बाद लखनउ एटीएस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची ।

जांच में पता चला की लो ग्रेड के विस्फोटक पदार्थ से विस्फोट हुआ था जिसके बाद पुलिस ने मस्जिद के मौलवी सहित सात लोगों पर केस दर्ज करते हुए चार लोगों को गि्रफ्तार भी कर लिया । मौलवी से पूछताछ में हाजी कुतबुद्दीन नामक व्यक्ति का नाम सामने आया है,साथ ही हाजी के पोते कैप्टन असफाक सहित मुन्ना का नाम सामने आया जो घटना वाले दिन से ही फरार हो गए,।

फरार होने के 66 घण्टो बाद ही पुलिस ने कैप्टन असफाक को हैदराबाद से गिरफ्तार किया तो वही हाजी कुतुबुद्दीन को गोरखपुर से वही मुन्ना को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी थी,अब तक इस मामले में पहले ही चार लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेजा जा चुका है,जब कि इस मामले में कुल सात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

एटीएम मशीन तोड़ रहे बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, तीन घायल

शुरुवाती जांच में सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी संगठन से जुड़े होने के संकेत के बाद फरार हुए घटना वाले दिन से मास्टरमाइंड हाजी कुतुबुद्दीन और इनके पोते कैप्टन असफाक को गिरफ्तार करने के बाद लगातार आमने सामने बैठा कर पूछताछ की गई,लेकिन पूछताछ में क्या खुलासा हुआ यह अब तक सामने नही आ पाया,आज सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के बाद कोर्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट कसया के सामने तीनों मुख्य आरोपियों हाजी कुतुबुद्दीन, कैप्टन असफाक सहित मुन्ना को पेश किया जिसके बाद न्यायिक हिरासत में लेते हुए तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया ।

LIVE TV