मसूरी में कई गिरासू भवन खतरे की जद में, हो सकती है बड़ी दुर्घटना

रिपोर्टर – सुनील सोनकर    

मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी में कई गिरासू भवन है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र द्वारा 2010 की रिपोर्ट के अनुसार मसूरी में 3344 भवनों का सर्वे किया गया था, जिसमें 615 भवनों को अति संवेदनशील घोषित किया गया था।

मसूरी में कई गिरासू भवन खतरे की जद में, हो सकती है बड़ी दुर्घटना

सर्वे रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया था कि यदि निकट भविष्य में मसूरी में भूकंप आता है तो बड़े स्तर पर जान-माल की हानि के साथ कई सौ करोड़ का आर्थिक नुकसान हो सकता है।

जानिए अमेजन पर बिक ये छोटी की डिवाइस , जिससे मिनटों में चोरी हो रही हैं कारें…

अति संवेदनशील भवनों में ज्यादातर गिरासू भवन लंढौर बाजार में हैं। जिसमें ऐतिहासिक कोहनूर बिल्डिंग सबसे ज्यादा जर्जर अवस्था में है जो कभी भी गिरकर ध्वस्त हो सकती है।

मसूरी में गिरासू भवन के कारण बढ रहे खतरे को देखते हुए एसडीएम मसूरी गोपाल राम बिनवाल के द्वारा अधिकारियों के साथ मसूरी के लंढौर बाजार स्थित गिरासू भवनों के साथ कोहनूर बिल्डिंग का निरिक्षण किया गया।

मसूरी में कई गिरासू भवन खतरे की जद में, हो सकती है बड़ी दुर्घटना

उन्होने बताया कि उनके द्वारा मसूरी के विभिन्न गिरासू भवनों का निरिक्षण में पाया गया कि अभी भी कई लोग इन भवनों में रहे रहे है जिससे कभी भी बडा हादसा हो सकता है|

ऐसे में उनके द्वारा नगर पालिका परिषद और पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित कर खतरे की जद में रह रहे लोगो को चिंहित कर सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट करने के निर्देष दे दिये गए है।

जानिए एक बार फिर भारत में लॉन्च होने वाला हैं Miका दमदार स्मार्टफोन , 48MP कैमरा के साथ…

एसडीएम ने बताया की सभी गिरासू भवन स्वामियों को बरसात से पहले भवन खाली करने के नोटिस दिए गए हैं, लेकिन ठोस आवास नीति नहीं बनने से लोगों इन भवनों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में जल्द वह ठोस आवास नीति बनाये जाने को लेकर उच्च अधिकारीयों से वार्ता करेगे।

LIVE TV