जानिए अमेजन पर बिक ये छोटी की डिवाइस , जिससे मिनटों में चोरी हो रही हैं कारें…
देश में कार कि कंपनियां अपनी कारों को पूरी तरह से हाईटेक के साथ सुरक्षित बना रही हैं। वहीं देखा जाये तो कारों में सिक्योरिटी सबसे ज्यादा अहम हैं। क्योंकि अधिकतर देखा गया हैं कि चंद मिनटों में आपकी कार चोरी भी हो जाती हैं।
बतादें की आज कार कंपनियां अपनी कारों को पूरी तरह से हाईटेक बना रही हैं। इसके अलावा कारों में सिक्योरिटी के लिए भी रिमोट लॉक और इंजन ईम-मोबिलाइजर्स इस्तेमाल किए जा रहे हैं, लेकिन एक नई रिपोर्ट ने कार मालिकों को नींद उड़ा दी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे चंद मिनटों में एक छोटी-सी डिवाइस से आपकी कार हैक और चोरी हो सकती है।
इस साल गोल्ड ने तोड़ा रिकॉर्ड , 40 हजार के करीब पहुंचा भाव…
www.whatcar.com पर छपी एक रिपोर्ट में सामने आया हैं कि आधुनिक कार की सिक्योरिटी को लेकर खतरा है। रिमोट कंट्रोल वाली चाबी के कारण नई कारों का लॉक आसानी से तोड़ा जा सकता है और कारें चारी हो सकती हैं।
वहीं अभी तक कार चोर कार की खिड़की तोड़कर उसमें एंटर करते था या फिर नकली चाबी से कार को लेकर उड़ जाते थे लेकिन अब मॉडर्न कार के साथ ऐसा नहीं है। आधुनिक और हाईटेक कार के साथ हालत ऐसी हो गई है कि चोर सिर्फ 10 सेकेंड में आपकी कार लेकर नौ-दो-ग्यारह हो सकते हैं।
दरअसल खास बात यह है कि कार को चोरी करने वाली डिवाइस अमेजन जैसी साइट पर आसानी से बिक रही है। इस डिवाइस के जरिए चोर आपकी रिमोट कंट्रोल वाली कार की चाबी से निकलने वाले कोड को डीकोड करती है और आपकी कार के पास बैठे हैकर्स के लैपटॉप पर भेजती है। इसके बाद हैकर आपकी कार का रिमोट एक्सेस हैक करके कार के दरवाजे का लॉक तोड़ता है और हैक करके ही इंजन को स्टार्ट करता है और लेकर रवाना हो जाता है।
जहां टेस्टिंग के दौरान एक कार को सिर्फ पांच सेकेंड में हैक कर लिया गया। इसके लिए एक स्कैनर और रीपीटर की मदद ली गई। तो अब सवाल यह है कि आखिर रिमोट कंट्रोल वाली कार को हैकिंग और चोरी से बचाने के तरीके क्या हैं।
पहला काम यह है कि आप अपनी कार में गियर लॉक लगवाएं। इसके अलावा कार को रिमोट वाली चाबी की रेंज से दूर रखें। संभव हो तो रिमोट कंट्रोल वाली कार की चाबी को एक पैकेट में रखें। उदाहरण के तौर पर अगर आपकी कार घर के बाहर खड़ी है तो चाबी को दरवाजे के करीब ना रखें। ऐसे में कार और चाबी एक दूसरे के रेंज में रहेंगे। ऐसे में कार की चाबी से निकलने वाले सिग्नल हैकर डीकोड नहीं कर पाएगा और आपकी कार हैक नहीं होगी।