मसूरी छावनी परिषद में आयोजित किया गया रक्षा संपदा दिवस , उपाध्यक्ष महेष चंद और आर्थो  विशेषज्ञ डा. संजय ने  किया दीप प्रज्वलित…

रिपोर्टर– सुनील सोनकर

मसूरी छावनी परिषद में रक्षा संपदा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ छावनी परिषद मसूरी के उपाध्यक्ष महेष चंद और आर्थो  विशेषज्ञ डा. संजय ने दीप प्रज्वलित करके किया।

 

 

जहां इस मौके पर संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें नृत्यागना द्वारा सर पर चाय पकाकर लोगो को पीलाई गई जिसने सभी मौजूद श्रौताओ के मन को मोह लिया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न डांस सहित राष्ट्र भक्ति से जुडे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर छावनी परिषद मसूरी के रिटायर कर्मचारियों के साथ वर्तमान में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को षाल और मोमेन्टो भेंट कर सम्मनित किया गया।

 

चमोली जिले में हर्षौल्लास के साथ मना विजय दिवस , वीर सेनानियों को किया गया सम्मानित…

 

वहीं मुख्य अतिथि डा. सजय ने छावनी परशिद के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सहारहना की और सबको स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होने सभी लोगो को रोज व्यायाम के साथ अपने स्वास्थ्य से प्रति जागरूक रहने का आहवहान किया। वही बच्चों को भी स्वच्छता का पाठ पढाया जिससे उनको गंदगी के कारण होने वाली बिमारियों से बचाया जा सके।

 

दरअसल मसूरी छावनी परिशद उपाध्यक्ष महेष चंद, सभासद सुषील अग्रवाल और रमेष कनौजिया ने कहा कि 16 दिस्ंाबर को छावनी परिशद का राइसींग डे है जिसको देष की 64 छावनी परिषद बड़ी घूमघाम के साथ मनाई जाती है उसी परिपेक्ष में मसूरी में भी सह दिवस बडी घूमघाम के साथ मना रही है उन्होने बताया कि वर्तमान छावनी परिशद के बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो रहा है ऐसे में उनके व सभासदों द्वारा छावनी परिशद के विकास के लिये काफी काम किये गए है ।

 

लेकिन उनको पूरी उम्मीद है कि छावनी परशिद की जनता उनके वह सभासदों के काम से प्रभावित होगी और उनको पूरी उम्मीद है कि चुनाव के दौरान जनता उनको एक बार फिर उनकी सेवा करने का मौका देगी।उन्होने बताया की कार्यक्रम के दौरान लोगो को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया।

LIVE TV