मसूरी एमपीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित…

रिपोर्टर – सुनील सोनकर

मसूरी एमपीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद उमें एनएसयूआई के प्रिंस पवार ने एबीवीपी के सुमित भंडारी को 3 हराकर जीत हासिल की जिसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में खुषी की लहर दौड गई ओर उनके द्वारा कालेज परिसर में जमकर जीत की खुषी मनाई गई। परिणाम घोषित होने के बाद एसडीएम मसूरी गोपालराम बिनवाल के नेतृत्व में चुनाव अधिकारी डा0 सुनील पवार द्वारा विजय प्रत्याशियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वही पुलिस द्वारा विजय जलूस पर प्रतिबंध लगाये जाने पर षहर में विजय जलूस नही निकाला गया।

 

 

बतादें की छात्रसंध चुनाव में महा सचिव पद पर जौनपुर ग्रुप के अनिल ने मसूरी छात्र संगठन के दिपेन्द्र को 309 वोटों से हराया अनिल को 555 मत और दिपेन्द्र को 246 मत प्राप्त हुए। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए एबीवीपी के अमित पवार ने 383 मत हासिल कर जीत हासिल की व देव प्रकाश को 298 और रुचि को 108 मत प्राप्त हुए। कोशाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की मेघना ने 429 मत प्राप्त कर जीत हासिल की वहीं उन्होंने एबीवीपी की मून कला को 359 वोट प्राप्त हुए सह सचिव पद पर एबीवीपी के पूजा नेगी ने 542 मत प्राप्त कर जीत हासिल की सूरज कुमार को 252 वक्त मिले ।

ट्रेन में शराबियों ने मचाया उत्पात, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने की शिकायत

जहां उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की राखी रागढ़ ने 460 मत प्राप्त कर जीत हासिल की व एनएसयूआई के प्रदीप सिंह को 334 मत मिले।  सहसचिव पद पर एबीवीपी की पूजा नेगी ने 290 मतो से एनएसयूआई के सूरज कुमार को हराया। पूजा नेगी को 542 मत मिले व सूरज कुमार को 252 मत प्राप्त हासिल किया।

जहां मसूरी चुनाव अधिकारी सुनील पंवार ने बताया कि सभी अधिकारियों और पुलिस के सहयोग से चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा दिया गया है कोई अध्यक्ष पद में 3 वोट दो इस जीत के बाद एबीवीपी के द्वारा रिकाउंटिंग की मांग की गई इस वर्ष उतारते हुए रिकॉर्डिंग की गई और इकाउंटिंग के बाद एनएसयूआई के परिवार को 3 मतों से विजय घोषित किया गयां।

दरअसल नवनिवार्चित अध्यक्ष प्रिंस पंवार और महासचिव अनिल ने कहा कि उनको छात्र-छात्राओं का आपार समर्थन प्राप्त मिला जिसके कारण उन्होने जीत हासिल की। उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान उनके द्वारा छात्रों से किये गए वादो को पूरा करेगे वही छात्र और कालेज हितो के लिये कि काम करेगे।

 

LIVE TV