टीवी के ‘गांधी’ ने की शादी लेकिन नहीं मना पाए हनीमून, जानिए वजह

मयंक गांधीरियलिटी शो हो या फिर डेली सोप, टीवी इंडस्ट्री का कोई भी अवतार उनसे अछूता नहीं रहा। हम बात कर रहे हैं यूपी में कानपुर के मयंक गांधी की, जो इन दिनों सीरियल ‘काला टीका’ में एक मेंटली चैलेंज्ड इंसान का किरदार निभा रहे हैं। मयंक गांधी रियलिटी शो ‘स्प्लिट्स विला सीजन 7’ के विनर रहे हैं, साथ ही ‘एक वीर की अरदास : वीरा’ में निगेटिव रोल में भी नजर आ चुके हैं… अपने अब तक के सफर और आने वाले करियर के बारे में मयंक ने शालू अवस्थी से की ख़ास बातचीत :-

काला टीका में खुद को साबित करने का मौका

मयंक कहते हैं कि मैंने अब तक जितने भी रोल किये हैं, सभी अलग हैं। पर काला टीका में मेरा रोल एक मेंटली चैलेंज्ड बन्दे का है। इसीलिए इसमें मुझे खुद की परफॉर्मेंस को दिखाने का मौका मिल रहा है। उनका मानना है कि रोल जितना चैलेंजिंग होगा, उतना एक एक्टर के लिए बेहतर होगा। प्रत्यूषा बनर्जी के सुसाइड केस पर उनका कहना है कि जिंदगी एक बार मिली है, हमें इतनी जल्दी हार नहीं माननी चाहिए। जिंदगी में संघर्षों से नहीं भागना चाहिए। वो कहते हैं कि मैंने बैक अप रखा है, जिस दिन भी काम से फ्री होता हूँ, अपनी कम्पनी में चला जाता हूँ। मयंक का सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का बिजनेस है।

एक ही इंडस्ट्री से होने पर भी अरेंज्ड मैरेज

मयंक कहते हैं कि मैं और मेरी वाइफ ‘हुनर’ दोनों एक ही इंडस्ट्री से हैं, बावजूद इसके हमारी अरेंज्ड मैरेज हुई। हम एक-दूसरे को नहीं जानते थे। शादी तय होने के बाद एक-दूसरे को जानने समझने के लिए कुछ महीने साथ बिताये। हालाँकि हम दोनों ही एक्टर से ही शादी करना चाहते थे, ताकि एक-दूसरे के काम में अंडरस्टैंडिंग हो और शिड्यूल को समझ सकें। काम से फ्री होकर हम दोनों एक-दूसरे के लिए समय निकालते हैं।

काम के लिए हनीमून टाला

मयंक गांधी और एक्ट्रेस हुनर ने हाल ही में शादी की है। मयंक बताते हैं कि शादी के लिए मैंने सिर्फ तीन दिन की ही छुट्टी ली थी। उस वक़्त काला टीका की शूटिंग का एक दिन भी मिस नहीं कर सकते थे, तब भी डाइरेक्टर ने मुझे तीन दिन दिए। इसीलिए हमने हनीमून पोस्टपोन किया और तीन दिन बाद ही अपने काम पर लौट आये।

मेरे लिए सबसे पहले देश

उरी में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर चल रही खींचतान पर मयंक कहते हैं कि ये सब चीजें सेकेंडरी हैं। मेरे लिए सबसे पहले देश है। अगर सरकार को लगता है कि पाकिस्तानी कलाकार भारत में बैन होने चाहिए, तो ये उनका नजरिया है और मैं उनका सम्मान करता हूं।
LIVE TV