बेवजह बाहर घूम रहे युवकों को तहसीलदार ने इस अनोखे अंदाज़ में किया ‘दंडित’

मध्‍य प्रदेश के इंदौर शहर के समीप देपालपुर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह ने ऐसी सजा दी जिसे देखकर सब हैरान रह गए। तहसीलदार ने इन सभी लोगों को मेंढक की तरह सड़क पर कूदते हुए चलने का आदेश दिया। यहां तक तो ठीक है, इस दौरान सोशल डिस्‍टेसिंग का पालन भी नहीं किया। उधर, जब एक युवक ऐसा नहीं कर पाया तो तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह ने उसे लात मारी।

बता दें कि पूरे देश की तरह मध्‍य प्रदेश में भी कोरोना के केसों की संख्‍या लगातार बढ़ी है। मध्‍य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्‍वालियर और जबलपुर जैसों शहरों में रोजाना काफी केस आ रहे हैं। कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे उपाय लागू किए हैं लेकिन लोग इसका भी उल्‍लंघन करने से नहीं चूक रहे हैं। कुछ दिन पहले ही मध्‍य प्रदेश के मंदसौर शहर में लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने वाले ऐसे युवाओं को पुलिस ने उठक-बैठक कराकर सजा दी था। इन युवाओं को चेतावनी दी गई है कि फिर वे ऐसी गलती को नहीं दोहराएं।

LIVE TV