मप्र उपचुनाव: तैनात रहेंगे 33 हजार सुरक्षाकर्मी,28 सीटों पर कल होगा मतदान

3 नवंबर को मप्र में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे   उपचुनावों के लिए मतदान मंगलवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सोमवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इस दौरान कोविड-19 महामारी से जुड़े सभी प्रतिबंधो एवं दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा। राज्य में हो रहें उपचुनावों में 28 सीटों पर कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें राज्य सरकार के 12 मंत्री भी शामिल हैं।

मप्र राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण तोमर ने बताया कि मतदान का अंतिम एक घंटे का समय कोविड-19 के रोगियों एवं पीड़ित लोगों के लिए होगा। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सँभालने के लिए करीब 33 हजार सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जायेगा। ये सभी प्रदेश के 19 जिलों में बने मतदान केंद्रों व अन्य प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेंगे ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके।

राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण तोमर ने कहा कि चुनाव के दौरान औचक निरीक्षण के लिए 250 उड़न दस्ते, 173 निगरानी दल बनाये गए हैं एवं 293 पुलिस चौकियां बनाई गयीं हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आयोग ने 9,361 मतदान केंद्र बनाये गए हैं जिनमें 3,038 को संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं।

गौरतलब है कि मप्र की 28 सीटों पर कुल 63.67 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

LIVE TV