
सुरेंद्र ढाका
देहरादून। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दो दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर जाने वाले है। वह 19 व 20 सितंबर को वहां पर पार्टी के कामकाज की समीक्षा करेंगे। ऐसे में वहां पर आलाकमान उनकों खुश करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है। इसी को ध्यान में रखकर भाजपा उत्तराखंड के प्रत्येक गांव के ब्लॉक तक प्रधानमंत्री के मन की बात पहुंचाने का खाका तैयार कर रही है।
सिर्फ 43 रुपए में 1 लीटर मिलेगा पेट्रोल, डीजल 41 रुपए में !
उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में रेडियों बांटने की तैयारी कर रही है जिससे प्रधानमंत्री के मन की बात प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि अमित शाह के दौरे से इसकी शुरुआत होगी। बीजेपी सांकेतिक रूप से रेडियो बांटकर शुरुआत करेगी।
बीजेपी के प्रत्येक ब्लॉक अध्यक्ष को रेडियो देकर संगठन को मजबूत बनाने की तैयारी कर रही है।