
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा मनीष की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता को विरास प्राधिकरण में ओएसडी (OSD) की नौकरी दी जाएगी। इसी के साथ ही सीएम योगी ने मनीष गुप्ता की पुलिस कार्रवाई में बर्बरता से हुई हत्या पर निर्देश दिया कि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसे सभी अफसर व कार्मिक जो अति गंभीर अपराधों में लिप्त हैं उनकी बर्खास्तगी की जाए।

इससे पहले सीएम योगी ने कानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 2 दिन पहले गोरखपुर में एक दुखद घटना घटी थी। मैंने उसी दिन गोरखपुर पुलिस को कहा था कि तत्काल मुकदमा दर्ज़ होना चाहिए और दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। अपराधी, अपराधी होता है। क्योंकि दुखद घटना घटी है उसकी पीड़ा के साथ जुड़ना हमारा दायित्व है। दोषी बख्शा नहीं जाएगा, सबकी जवाबदेही भी तय करेंगे। अपराध और अपराधियों को बर्दाश्त न करने की सरकार की नीति किसी से छुपी नहीं है। सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया है। कानपुर तो इसका जीता जागता उदाहरण है।
सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने कभी प्रदेश की कानून व्यवस्था पेशेवर अपराधियों और माफियाओं के सामने गिरवी रखा था। उनपर ये कहावत सही बैठती है कि 100 चूहे खाकर बिल्ली चली हज करने। ये लोग प्रदेश को बदनाम करने,अराजकता पैदा करने, पेशेवर अपराधियों, माफियाओं की पैरवी करने का कोई अवसर नहीं गंवाते।