मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से, कई मुद्दों पर होगी बात…
मध्यप्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण से होगी, वहीं फ्लोर टेस्ट को लेकर संशय बना हुआ है क्योंकि कार्यसूची में इस बात का जिक्र नहीं है. राज्य में सरकार के बहुमत और अल्पमत में होने को लेकर सत्ता पक्ष कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच बीते 10 दिनों से वार-पलटवार चल रहे हैं, वहीं भाजपा और कांग्रेस ने अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए राज्य से बाहर ले जाने का काम किया था.
कांग्रेस के विधायक जयपुर से भोपाल पहुंच चुके हैं वहीं भाजपा के विधायक मनेसर से भोपाल आ गए हैं जबकि 16 विधायक अभी बेंगलुरु में है.
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को दो पत्र लिखे हैं, इन दोनों पत्रों में फ्लोर टेस्ट की बात कही गई है मगर विधानसभा सचिवालय ने जो कार्य सूची जारी की उसमें विश्वास मत का जिक्र नहीं है, इससे संशय बना हुआ है, इसी बात को लेकर सियासत और गरमाई हुई है.
बच्चों के लिए एप्पल मेयो से बने इस हेल्दी और टेस्टी सैंडविच की रेसिपी ज़रुर जान लें
दूसरी ओर विधानसभा परिसर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए खास इंतजाम किए गए है. सभी दर्शक दीर्घाओं में प्रवेश की अनुमति नहीं है. वहीं विधानसभा सचिवालय कर्मचारी, सुरक्षा बल व पत्रकारों के लिए मॉस्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है