मध्य प्रदेश में 394 गांवों में बाढ़ ने मचाई तबाही, सीएम ने कहा- बहुत जल्द हालात सामान्य होंगे

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं दुसरी तरफ बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से राज्य में कई नदियां उफान पर हैं। साथ ही प्रदेश के नौ जिलों के करीब 394 गावों में भीषण बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इस बाबत सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य में बाढ़ के हालातों से अवगत कराया।


इस बार में शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि मैंने आज प्रात: काल माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा कर पूरी स्थिति की जानकारी दी है। उनका स्नेहपूर्ण समर्थन, सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है। रात को मैंने सेना के 5 हेलिकॉप्टर मांगे थे, तीन टेकऑफ कर चुके हैं और 2 और की तैयारी है। इससे बचाव कार्य में तेजी आएगी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह ट्वीट करते हुए बताया कि मेरे प्रदेश के भाई-बहनों, पूरा प्रशासन और मैं स्वयं पूरी रात राहत एवं बचाव में लगे रहे। यह बताते हुए खुशी है कि बाढ़ प्रभावित 12 जिलों के 411 गांवों में हमने एक भी जान का नुकसान नहीं होने दिया। 8 हजार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।


इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि प्रदेश के नौ जिलों के 394 गांवों में बाढ़ ने तबाही मचाई है। अब तक करीब सात हजार नागरिकों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राहत शिविरों में भोजन की समुचित व्यवस्था है। बचावकार्य में हम इंडियन एयर फोर्स की मदद ले रहे हैं। फंसे हुए सभी नागरिको को बचा लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रदेश के तीन जिले होशंगाबाद, सीहोर तथा रायसेन में कई गांव बाढ़ से घिर गए हैं। वहां फंसे ज्यादातर लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। बाकी लोगों को भी बाहर निकालने की कोशिश जारी है। उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में पांच लोगों को एयर लिफ्ट कर सुरक्षित बचाया गया है। मौसम को ध्यान में रखते हुए हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है।

LIVE TV