आत्‍मघाती आतंकी हमलों से दहला सऊदी अरब

मदीनामदीना। सऊदी अरब सोमवार को तीन आत्मघाती हमलों से दहल उठा। पहला हमला जेद्दाह शहर में स्थिति अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर हुआ, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जबकि हमलावर मारा गया। दूसरा हमला कतिफ शहर के एक शिया मस्जिद के सामने देर शाम हुआ, जहां एक फिदायीन ने खुद को उड़ा दिया। जबकि तीसरा धमाका मदीना में पैंगबर की मस्जिद के बाहर हुआ। हालांकि इन दोनों घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

मदीना की मस्जिद के पास धमाका

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने वाणिज्य दूतावास के निकट एक अस्पताल के बाहर अपनी कार को खड़ा किया और कुछ ही समय बाद धमाका कर दिया। इस धमाके में हमलावर की मौत हो गई और वहां मौजूद दो सुरक्षाबल घायल हो गए। धमाका अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के गेट से सिर्फ 20 मीटर की दूरी पर हुआ है। उधर, अमेरिकी विदेश विभाग ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है।

जिस जगह हमला हुआ वो जेद्दा की पॉश इलका है। यहां कई देशों के दूतावास हैं। इसके अलावा यहीं जेद्दा का सबसे बड़ा हॉस्पिटल भी है। बताया जाता है कि हमलावर मरीज बनकर अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के सामने जा रहा था। लेकिन सुरक्षा में तैनात जवानों को उस पर शक हो गया। जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने खुद को कार में ही उड़ा लिया। घटना के फौरन बाद इलाके में आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है। सूत्रों के अनुसार, विस्फोट के बाद अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।

अभी तक किसी ने भी इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि साल 2004 में जेद्दाह में ही अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में हुए आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई थी।

 

 

 

 

 

LIVE TV