Movie Review : सिस्टम को झकझोरती है ‘मदारी’

फिल्म- मदारी

क्रिटिक रेटिंग- 3.5

स्टारकास्ट- इरफान खान विशेष बंसल, तुषार दल्वी और जिम्मी शेरगिल

डायरेक्टर- निशिकांत कामत

प्रोड्यूसर- इरफ़ान खान, शैलेश सिंह, मदन पालीवाल, सुतापा सिकदर और शैलजा केजरीवाल

म्यूजिक- विशाल भारद्वाज और सनी-इंद्र बावरा

अवधि- 2 घंटा 13 मिनट

सर्टिफिकेट- U/A

मदारी

कहानी- मदारी की कहानी आम आदमी निर्मल कुमार (इरफ़ान खान) पर बेस्ड है, जो सिस्टम से परेशान होकर मिनिस्टर (तुषार दलवी) के बेटे (विशेष बंसल) को अगवा करता है. पुलिस डिपार्टमेंट मिनिस्टर के बेटे का पता लगाने की कोशिश करता है. कहानी में आम आदमी के हक को दर्शाने की कोशिश की गई है. ‘मदारी’ अपने सवालों से सिस्टम को झकझोरती है.

यह भी पढ़ें; कबाली एक हफ्ते के लिए बुक, लेकिन मंत्रालय ने मांगे फ्री टिकट

डायरेक्शन- फिल्म का डायरेक्शन कमाल का है. सभी लोकेशंस अच्छी हैं. फिल्म की रफ्तार बेहतर हो सकती थी. कई जगह फिल्म धीमी लगी, लेकिन इरफान ने कहानी को बांधे रखा.

यह भी पढ़ें; सुबह चार बजे रिलीज़ हुई रजनीकांत की ‘कबाली’, फिर भी सिनेमा हॉल खचाखच

अभिनय- इरफ़ान खान ने अपनी एक्टिंग से सभी को एक बार फिर चौंका दिया है. उन्होंने अपनी एक्टिंग के बलबूते पर पूरी कहानी को एक साथ बांधे रखा है. जिमी शेरगिल ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है. अन्य एक्टर्स विशेष बंसल, नितेश पांडेय, तुषाल दल्वी, साधिल कपूर ने अच्छा काम किया है.

क्यों देखें- इरफ़ान खान और जिमी शेरगिल की दमदार एक्टिंग देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म जरुर देखें.

संगीत- फिल्म का संगीत बहुत अच्छा है. यह फिल्म की गंभीरता को बनाए रखता है.

LIVE TV