कबाली एक हफ्ते के लिए बुक, लेकिन मंत्रालय ने मांगे फ्री टिकट

चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत की कबाली शुक्रवार को रिलीज़ हो गई है. कबाली की रिलीज़ से पहले ही रजनीकांत के फैंस ने हफ्तों पहले बुकिंग करवा ली थी. कबाली का क्रेज़ इतना बढ़ गया है कि तमिलनाडु सूचना एवं प्रचार मंत्रालय भी इससे बच नहीं पाया है. मंत्रालय ने फिल्म की फ्री टिकटों की मांग की है.

यह भी पढ़ें; सुबह चार बजे रिलीज़ हुई रजनीकांत की ‘कबाली’, फिर भी सिनेमा हॉल खचाखच

रजनीकांत की कबाली

रजनीकांत की कबाली के टिकट

इस विभाग ने चेन्नई के अविरामी थियेटर को एक लेटर लिखकर ‘कबाली’ के 10 टिकटों की मांग की है. यह लेटर तमिलनाडु सूचना एवं प्रचार मंत्रालय के सीनियर पीए वी प्रेमकुमार ने लिखा है.

 

बैंगलुरू और चेन्नई में कई संस्थानों ने कबाली की रिलीज के दिन सामूहिक अवकाश घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़ें; मुंबई थिएटर में दिनभर छाए रहेंगे रजनीकांत

फिल्म में रजनीकांत डॉन की भूमिका में हैं, जो मलेशिया में तमिलों के हितों के लिए लड़ते हैं. इसमें राधिका आप्टे, किशोर, दिनेश, कलैअरशन, धन्सिका, रितिका और विंस्टन चाओ जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें; प्यार को बनाएं रखने के लिए लेडी गागा ने उठाया ये कदम

फिल्म गुरुवार रात मलेशिया और सिंगापुर के अतिरिक्त दुबई तथा अमेरिका के कुछ हिस्सों में भी रिलीज हुई. यह फिल्म हिन्दी और तेलुगू में भी रिलीज हुई है.

तमिलनाडु के अन्य हिस्सों, मदुरै में फिल्म का पहला शो तड़के तीन बजे शुरू हुआ. यहां इस सप्ताहांत फिल्म 300 से अधिक सिनेमाघरों में लगाई गई है.

मलय भाषा में यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी.

LIVE TV