मथुरा हिंसा कांड : शहीदों के परिवारों को सरकार देगी 50-50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी

मथुरा हिंसालखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मथुरा हिंसा कांड में शहीद पुलिस अधिकारियों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद पुलिस अधिकारियों के परिजनों को सरकारी नौकरी दिए जाने का भी ऐलान किया है।

मथुरा हिंसा में शहीदों के परिवारों को मुआवजा

राज्य सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने हिंसा में मारे गए दोनों अधिकारियों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चरखारी (महोबा) में कहा कि मथुराकांड के दोषी नहीं बचेंगे। उन्होंने कहा कि वे घटना से बेहद दुखी है। घटना में मारे गए पुलिस अधीक्षक से उनके पारिवारिक संबंध हैं।

तालाबों के निरीक्षण के लिए शनिवार को चरखारी पहुंचे अखिलेश ने समारोह के बाद पत्रकारों के सवाल पर कहा कि मथुरा में जो भी हुआ, वह बहुत दुखद है। जांच के आदेश दिए गए हैं और दोषी बचेंगे नहीं।

उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक का शहीद होना प्रदेश की क्षति तो है ही, यह उनकी व्यक्तिगत क्षति भी है। उनके परिवार का पुलिस अधीक्षक के घर आना-जाना था।

LIVE TV