मथुरा में महिला कॉन्स्टेबल पर तेजाब फेंकने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कई दिन से था फरार

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात महिला कॉन्स्टेबल पर तेजाब फेंकने वाला मुख्य आरोपी संजय अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। पुलिस ने उसके एक साथी सोनू नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने देर शाम को बताया कि कार में पांच लोग थे। सभी की तलाश की जा रही है। तेजाब संजय ने ही फेंका था, जबकि बाकी लोग कार में बैठे रहे थे।

मथुरा

महिला कॉन्स्टेबल नीलम पर गुरुवार की तड़के दमोदरपुरा में तेजाब से हमला किया गया था। नीलम उस वक्त ड्यूटी पर जा रही थी। हमलावर कार में थे। इनमें से खुर्जा बुलंदशहर के गांव बिजलीपुर निवासी संजय को नीलम पहचानती थी।

सतीश कुमार के निलंबन के बाद अजय कुमार साहनी बने बाराबंकी के नए एसपी

संजय ने ही कार से उतरकर उस पर तेजाब फेंका था जबकि उसके बाकी साथी जिनमें हिमांशु बोबी, किशन और सोनू कार में ही बैठे रहे थे।

यह सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं और बिजलीपुर के ही रहने वाले हैं। इन सभी को संजय ही अपने साथ लेकर आया था।

मुख्य अभियुक्त संजय को पुलिस अभी तक तलाश नहीं कर पाई है जबकि उसके साथी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। कार बोबी की बताई जा रही है। तेजाब खुर्जा से खरीदा गया था।

LIVE TV