मथुरा में धर्मांतरण के आरोपियों की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई

धर्मांतरणमथुरा: मथुरा की अदालत धर्मांतरण के आरोपी सात ईसाई प्रचारकों की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। मथुरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रज गोपाल शर्मा और सचिव त्रिलोक चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में वकीलों के समूह द्वारा विरोध प्रदर्शन करने बाद शनिवार शाम को यह फैसला लिया गया।

इन सातों आरोपियों को पिछले 14 दिनों से न्यायिक हिरासत में रखा गया है।

सुरीर के एसएचओ बैजनाथ सिंह ने आईएएनएस से कहा, “कुछ ग्रामीणों द्वारा एक घर में धर्मांतरण की शिकायत के बाद सात लोगों को हिरासत में लिया गया था।”

शिकायतकर्ताओं के मुताबिक, आरोपी न केवल धार्मिक समारोहों का आयोजन कर रहे थे बल्कि हिंदू देवताओं को भी अपमानित कर रहे थे।

हिंदुत्व समूहों ने कहा कि मथुरा, हाथरस, एतमादपुर क्षेत्र में समाज के कमजोर वर्गों के बीच धर्मांतरण कार्यक्रमों के बार-बार प्रयास किए गए।

आरोपियों ने आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें झूठा और निराधार बताया है।

इसी बीच मथुरा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक आदित्य शुक्ला ने आईएएनएस को बताया, “जमानत और आरोप तय करने का निर्णय अदालत करेगी। इसमें पुलिस की कोई भूमिका नहीं है और हम पर पक्षपातपूर्ण कार्य करने का आरोप नहीं लगाना चाहिए।”

LIVE TV