ये लोग नहीं करेंगे मतदान, कहा- शिकायत दूर करो वोट लो

मतदान का बहिष्कारआगरा। अगर फार्मेसिस्ट का संकट खत्म न किया गया तो आने वाले चुनाव में दवा व्यापारी मतदान का बहिष्कार करेंगे। बुधवार को जिला आगरा कैमिस्ट एसोसिएशन के दवा व्यापारियों ने इसका एलान किया। हरियाली वाटिका में आयोजित बैठक के दौरान जिला आगरा कैमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष आशू शर्मा ने बताया कि दवा व्यापारी फार्मेसिस्ट संकट से जूझ रहा है। सरकार ने हर दवा की दुकान के लिए फार्मेसिस्ट की अनिवार्यता कर दी है।

मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं दवा व्यापारी..

इसके लिए कई दवा दुकानों को नोटिस और बंद करने की कार्रवाई की जा रही है। जबकि दवा व्यापारियों के हिसाब से पूरे प्रदेश में फार्मेसिस्ट आधे भी नहीं है। चाहकर भी कोई दवा व्यापारी ये शर्ते पूरी नहीं कर सकता है।

ऐसे में अगर यह समस्या दूर नहीं की गई तो दवा व्यापारी चुनाव का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 3000 फुटकर और 1000 थोक दवा व्यापारी हैं। इस दौरान जयकिशन भग्तानी सहित कई मौजूद रहे।

LIVE TV