मजदूर यूनियन के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट : संजय पुंडीर हरिद्वार

उत्तराखंड :- हरिद्वार में स्थित बीएचईएल फैक्ट्री से जुड़ी तमाम मजदूर यूनियन के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार आज दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया। सभी कर्मचारी रैली को लेकर रोशनाबाद कलेक्ट्रेट भवन पहुँचे।

मजदूर यूनियन के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हरिद्वार की एसडीएम कुसुम चौहान को ज्ञापन दिया। डीएम के द्वारा कर्मचारियों का 2 सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित किया जाएगा।

मजदूर यूनियन के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कैक्टस की औषधिय गुणों के बारे में शायद ही जानते होंगे…

इस मौके पर भेल के श्रमिक नेता राजवीर चौहान कहा कि केंद्र सरकार सभी मजदूरों का दमन करने में लगी है। जो संसद में मजदूर विरोधी कानून लागू करने पर उतारू है ।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बीएचएल का विनिवेशीकरण व श्रम कानूनों में बदलाव करने जा रही रही है।

मजदूर यूनियन के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जिलाधिकारी ने दिए नगर पालिका को निर्देष, इस वजह से बिना अनुमति नहीं कर पाएंगे कोई भी काम

जो बिल्कुल भी मजदूरों के हित में नहीं है। उन्होंने साफ तौर से चेतावनी दी है कि यदि केंद्र सरकार बीएचईएल के श्रम कानूनों में बदलाव करती है तो वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे। हमारी 2 सूत्रीय मांगे अगर जल्द ही नही मानी गई तो। हम सभी अपने हक के लिए हर लड़ाई लड़ने और भूक हड़ताल करने को भी मजबूर होंगे।

LIVE TV