जिलाधिकारी ने दिए नगर पालिका को निर्देश, इस वजह से बिना अनुमति नहीं कर पाएंगे कोई भी काम

रिपोर्टर– सुनील सोनकर

देहरादून : मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा बिना मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अनुमति के कोई भी निर्माण कार्य नहीं कर पायेगा। जिलाधिकारी देहरादून सी.रविषंकर द्वारा अधिशासी अधिकारी को जारी किए गए पत्र में निर्देशित किया गया है कि नगर पालिका द्वारा किए जाने वाले निर्माण कार्यों के लिए संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण व मसूरी हरादून प्राधिकरण से स्वीकृति प्राप्त करने तथा निर्माण कार्य को करवाने के लिए पालिका की बैठक में चर्चा की जाए।

जिलाधिकारी ने दिए नगर पालिका को निर्देष, इस वजह से बिना अनुमति नहीं कर पाएंगे कोई भी काम
बता दें कि पूर्व में कुछ सभासद द्वारा पालिका प्रषासन द्वारा निर्माण कार्यो को करवाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही थी। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी। पूर्व में सभासदों द्वारा जिलाधिकारी को एक पत्र जारी किया गया था।

जिस नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा माउंट रोड में दुकानें पार्किंग तथा अन्य स्थानों पर किए जा रहे निर्माण कार्यों का मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा चालान को अवैध श्रेणी में रखकर माउंट निर्माण को सील कर दिया गया था उन्होंने सुझाव दिया था कि पालिका परिषद में कई निर्माण कार्य प्रस्तावित है।

कैक्टस की औषधिय गुणों के बारे में शायद ही जानते होंगे…

उसकी स्वीकृति प्राधिकरण से अवश्य ली जाए ताकि धन का सही उपयोग हो सके साथ ही सील के प्रकरण को पालिका की बैठक पर चर्चा हेतु शामिल किया जाए वही पालिका द्वारा किसी भी निर्माण को कराये जाने हेतु पालिका की बोर्ड बैठक में रखा जाये ताकि उसपर विचार विमर्श कर नियामनूसार निर्माण हो सके।

एम.एल.शाह
नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी एम.एल.शाह ने कहा कि पालिका प्रशासन को जिलाधिकारी महोदय का पत्र प्राप्त हुआ है ऐसे में उनके द्वारा पत्र का अवलोकन नही किया गया है व जो भी निर्देष जिलाधिकारी द्वारा दिये गए होगी उसका पालन किया जायेगा।

LIVE TV