मजदूरों पर कहर बरसा रही कुदरत, रोडवेज बस से बड़ा हादसा…

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बीती रात बड़ा हादसा हुआ. कुछ मजदूर पैदल ही पंजाब से अपने घर बिहार जा रहे थे. रात के अंधेरे में एक रोडवेज बस ने 6 मजदूरों की जान ले ली। जबकि अन्य घायल हैं कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1260749872891740160

बता दें कि देर रात पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे मजदूर जब सिटी कोतवाली इलाके में पहुंचे तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया. जिसमें 6 की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं. ये सभी बिहार के मूल निवासी थे और पंजाब से पैदल ही वापस अपने घर लौट रहे थे.

वास्तुशास्त्र : जीवन से जुड़ी हम समस्या को दूर कर देंगे,ये उपाय…

जानकारी के मुताबिक पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे बिहार के 6 मजदूरों को बुधवार देर रात मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर घलौली चेकपोस्ट से आगे रोहाना टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया. जिससे 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके साथी घायल हो गए.

इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया. फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और घायल मजदूरों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया. पुलिस के अनुसार मृतक मजदूर बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं, जो पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे थे.

LIVE TV