मऊ में रविदास जयंती पर बजरंग दल के सदस्यों पर पथराव, 25 सदस्य घायल

REPORT-UMAKANT MISHRA/MAU

मऊ जिले के दोहरीघाट थाने के स्थानीय कस्बे में रविदास जयन्ती के अवसर पर जुलुस में शामिल अराजकतत्वों द्वारा देवरिया जनपद से प्रान्तीय अधिवेशन में हिस्सा लेकर आजमगढ वापस जाते समय बजरंग दल के सदस्यों से भरी बस में पथराव कर तोङफोङ कर हमला किया गया। इस हमले में बजरंग दल के 25 सदस्य घायल हो गये। जबकि पांच को गंभीर चोटे आयी। जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल बवाल का पुरा मामला एक मोबाइल में कैद हो गया। जिसके बाद हरकत में आय़ी पुलिस ने 6 अराजकतत्वों को गिरफ्तार किया।

पथराव

इस पूरे मामलें पर बजरंग दल आजमगढ के जिलामंत्री गौरव सिहं ने बताया कि बजरंग दल के हमारे साथी बस से गोरखपुर प्रान्तीय अधिवेशन देवरिया जनपद में था, उसी अधिवेशन से हो कर आ रहे थे। लेकिन जैसे ही मऊ जिले के दोहरीघाट कस्बे से होते हुए आजमगढ रोङ पर हम लोगों की बस पहुची, तो रविदास जयन्ति के अवसर पर आयोजित जुलुस में सामिल अराजकतत्वों ने हमारे बस पर हमला बोल दिया।

सांसद अनुप्रिया पटेल ने पूछा सवाल, तो बच्चे ने दिया कुछ ऐसा जवाब

लाठी-डन्डे से लैस अराजकतत्वों ने पथराव कर बस के शीशे तोङ दिये। साथ ही बजरंग दल के सदस्यों पर हमला बोल दिया। बस में 56 लोग सवार थे। जिनमें 25 सदस्य घायल हुए। जिसमें पांच को गंभीर चोटे आयी है। जबकी तीन की हालत को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया है। देश में हिन्दु संगठनों पर निशाना बनाया जा रहा है। जिसे कतई बर्दास्त नही किया जायेगा।

खैर गजेन्द्र, राजेन्द्र गुप्ता, अंकित दूबे, संतोष गुप्ता, आशुतोष पांडेय सहित कई घायल हुए है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची दोहरीघाट थाने की पुलिस ने 6 अराजकतत्वों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा कर मोबाइल कैमरे में कैद वीडियों के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश करने में जुट गयी है।

LIVE TV