मऊ में एसडीएम की अभद्रता से कई डॉक्टरों ने लिया इस्तीफे का फैसला! स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली

ABHDRTAREPORT-UMA MISHRA

 

मऊः यूपी के मऊ जिले के मुहम्ममदाबाद गोहना तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पिछले दिनों 11 जुलाई को एसडीएम अतुल वत्स ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी सहित पांच चिकित्सकों ने एसडीएम पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा देने का फैसला किया हैं। चिकित्सकों के इस फैसले से स्वास्थ्य विभाग में हलचल मची हैं।

जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को एसडीएम मुहम्मदाबाद गोहना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौंरान उन्होंने ने दिव्यांग चिकित्साअधिकारी डा संतोष यादव के साथ अपमान जनक व्यवहार किया।

इसके साथ ही घनघोर बरिश में चार घंटे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए भय का माहौंल बनाया और बात बात पर कानूनी कार्यवाही करने की धमकी दिया। इस्तीफे में चिकित्सकों ने लिखा हैं कि एसडीएम ने 11 जुलाई को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौंरान एसडीएम ने अपमानजनपद व्यवहार किया। उस दिन सुबह तेज बारिश में एसडीएम निरीक्षण करने पहुंचे। एसडीएम ने निरीक्षण के 4 घंटे की अवधि में चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मीयों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया।

यहां कराहता हुआ नजर आया प्रधानमंत्री का ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का सपना जब बेटी पैदा होने पर…

नौंकरी खा जाने और जेल भेजने की धमकी दिया। साथ ही अपने साथ चिकित्सालय के अभिलेख भी उठा ले गये। 15 जुलाई तक सादे कागज पर उपस्थिति और ओपीडी दर्ज की गई। इस अपमान से नाराज हो कर चिकित्साक अधीक्षक डा. ऐपी सिहं, चिकित्सा अधिकारी डा. एच एन सिहं, डा. संतोष सिहं दिव्यांग चिकित्सक सहित कई ने जिलाधिकारी को  अपना इस्तीफा भेजा । इसके बाद जिले में अफरा तफरी का माहौंल हो गया हैं।

LIVE TV