
REPORT-UMA/MAU
मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव में सोमवार की सुबह मतदान शुरू हो गया। समय से पहले ही मतदाता अपने बूथ पर मतदान करने के लिए उत्साहित दिखे। फागू चौहान के बिहार का राज्यपाल बनने से रिक्त हुई सीट पर हो रहे चुनाव में 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। दो हजार मतदानकर्मी 227 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए लगे है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये है।
घोसी सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। 4 लाख 23 हजार 952 मतदाता इनका भाग्य तय करेंगे। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 28 हजार 854 है। महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 95 हजार 94 है। यह मतदाता 454 बूथों पर अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। 454 ईवीएम के माध्यम से वोट देने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान 27 सेक्टर , 4 जोनल व 12 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की पैनी नजर रहेगी। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिये एसपी अनुराग आर्य खुद निगरानी कर रहे हैं।
मतदान केन्द्र बापू इंटर कालेज कोपांगज में जायजा लेने पहुचे जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी में मतदान कराया जा रहा है। इसके लिए पूरी व्यवस्था है। बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ साथ ही भारी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात हैं।
इसके अतिरिक्त बनाये रखने के लिए भी सीआरपीएफ के साथ पीएसी फोर्स की तैनाती हैं। ताकि मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा को लेकर परिंदा भी पर नहीं मार सके। उपचुनाव के लिए जनपद को तीन कम्पनी सीआरपीएफ आवंटित है। इसके अलावा बूथों पर 15 कम्पनी पैरामिलिट्री के जवान तैनात हैं।
50 दरोगा, 100 सब हेड कांस्टेबल, 550 आरक्षी और एक हजार होमगार्डों की तैनात है। इसके अलावा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो अपर पुलिस अधीक्षक, छह क्षेत्राधिकारी, 32 इंस्पेक्टर, 70 दरोगा, 20 हेड कांस्टेबिल, 300 आरक्षी, 200 होमगार्ड और दो कम्पनी पीएसी व सीआरपीएफ के जवान तैनात है।
कमलेश हत्याकांड के संदिग्धों की तलाश में हरदोई पुलिस ने रात भर तलाशी ट्रेन
पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से कड़े इंतजाम किये गये हैं। इसके तहत 27 सेक्टर और चार जोन में बांटकर पूरी व्यवस्था की गयी है। इसके लिए 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट और चार जोनल मजिस्ट्रेट के साथ 12 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है, जो मतदान पर नजर रखेंगे।
घोसी विधानसभा उपचुनाव में निगरानी रखने के लिए 20 डिजिटल कैमरा और 30 वीडियो कैमरा लगाया गया है। जो पल-पल की तस्वीरों को कैमरे में कैद करेंगी। कोई चूक न हो जाये इसके लिए पुलिस अधीक्षक खुद पूरे मामले में निगरानी रखेंगे।