मंदिर में दर्शन के बहाने महिला चोरों ने उड़ाई दार्शनिक की चैन, मामला सीसीटीव में कैद

Report – Vishal Singh

गोण्डा – गोण्डा के मसकनवा स्थित स्वामी नारायण छपिया मंदिर में दर्शन करने के बहाने आयी महिला चोरों के गिरोह ने दार्शनिक महिला के गले से चेन उड़ा कर बड़ी ही तेजी से महिला चोरों का यह गिरोह मंदिर परिसर से सरक लेता है लेकिन महिला चोरों के गिरोह की यह सारी करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके आधार पर छपिया पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर तीन संदिग्ध महिला चोरों गिरफ्तार कर लिया है।

स्वामी नारायण छपिया मंदिर के परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगे मेले में जहां श्रद्धालु महिलाएं, पुरुष व बच्चे सभी भगवान घनश्याम महाराज की पूजा आराधना व दर्शन करने में मगन थे। वहीं मंदिर के भीतर कुछ महिला चोर भीड़ का फायदा उठा कर चोरी और चेन स्नैचिंग करने में लगी रही। जिनकी चोरी की यह करतूत मन्दिर परिसर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दर्शन करने आई महिला के गले से सोने की चेन खींचने से मेला परिसर में हड़कम्प मच गया ।

लेकिन मेले में ड्यूटी पर तैनात छपिया पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदत से चोरी में शामिल तीन महिला चोरों को धर दबोचा और छपिया थाने ले आयी। इस घटना को लेकर जिले के एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि स्वामी नारायण छपिया मंदिर में पूजा करने आई महिला से चेन स्नैचिंग के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्जकर इन तीन संदिग्ध महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया है और इनसे पूछताछ करने पर पता लगा है कि यह पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रही हैं।

पहलवानी के दौर में नेता जी के हुनर को पहचाना गया आज पूरे देश मे नेता जी का नाम हो रहा है वही होमगार्ड वेतन घोटाले को लेकर आदित्य यादव ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि सरकार फंडों की कटोती कर विकास कार्यों को रोक रही है।

सबरीमाला मंदिर: पहले वाला फैसला सुरक्षित अब सात जजों की पीठ करेगी सुनवाई

मौजूदा भाजपा सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है उनकी पार्टी प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे उठा कर सरकार को घेर रही है।

LIVE TV