
रिपोर्ट- अनुराग पाल
उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद काशीपुर पहुंची केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने काशीपुर के कनकपुर गुरुद्वारे में पहुंचकर मत्था टेककर अरदास की।
इस दौरान उन्होंने कनकपुर गुरुद्वारे के बाबा जोगी सरदारा सिंह का आशीर्वाद भी लिया।
ममता ने लोगों से किया लोकतंत्र बचाने का आह्वान, शहीदों को किया याद
कनकपुर गुरुद्वारे में पहुंचने से पूर्व केंद्रीय मंत्री बादल रजपुरा स्थित बाबा जगत सिंह की कुटिया में भी पहुंची।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि यह वर्ष सिक्खों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व का वर्ष है और इस मौके पर पाकिस्तान के ननकाना साहिब से 1 अगस्त को निकलने वाला नगर कीर्तन पूरे देश में विभिन्न स्थानों से होता हुआ काशीपुर भी पहुंचेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि जहां-जहां सिख संगत बहुतायत है मैं वहां जाकर संगत से विनती कर रही हूं के नगर कीर्तन में बढ़-चढ़कर भाग ले और गुरु दरबार में पूरी तरह से अपनी हाजिरी भरे।
पाकिस्तान के एक अस्पताल में हुआ हमला, तीन की मौत
इस दौरान उन्होंने कनकपुर की संगत से अपने गांव में 550 पौधे रोपने और घर-घर में नगर कीर्तन आगमन वाले दिन दीए प्रज्वलित करने की भी अपील की।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सिख संगत बहुतायत मात्रा में है इसीलिए संगत से रूबरू होने के लिए आई हूं।