नगर विकास मंत्री ने आश्रय गृह का किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेशलखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को बेघर लोगों को घर जैसी सुविधा मुहैया कराने के लिए भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड के पलटन छावनी में बनाए गए आश्रय गृह का लोकार्पण किया। 50 लोगों के लिए उपलब्ध इस आश्रय गृह का संचालन पांच वर्षो तक केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आश्रय गृह में क्रीड़ा स्थल से लेकर लोगों को अपने सामान रखने के लिए लॉकर तक की व्यवस्था है। सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए भी क्षेत्रीय या दूर दराज से आए लोग आश्रय गृह का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बड़ी खबर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया इस्तीफा!

खन्ना ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा को बधाई देते हुए कहा कि यह आश्रय गृह इनके अथक प्रयासों का ही परिणाम है। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने लोकार्पण से पूर्व आश्रय गृह का बारीकी से निरीक्षण एवं प्रांगण में पौधरोपण भी किया।

डॉ. नीरज बोरा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्रयहीन परिवारों के प्रति इस योजना को संचालित कर मूर्तरूप देने में जो कदम उठाए हैं, वह अत्यंत ही सराहनीय है। इससे बेघरों के साथ ही दूरदराज से आने वाले लोगों को भी काफी राहत मिलेगी।”

दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत करीब दो करोड़ सात लाख की लागत से 350.11 वर्ग मीटर में बने इस आश्रय गृह में ठहरने के साथ ही चिकित्सा व खेलकूद की भी सुविधा मिलेगी। यहां ठहरने के लिए मात्र 10 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क जमा करना होगा। यही नहीं यहां किचन भी बना है और ठहरने वालों को भोजन बनाने के लिए बर्तन व ईंधन भी मिल सकेगा।

ये है आतंकियो की पूरी सूची, कौन सा जिला किसका, सबका है लेखा-जोखा!

तीन मंजिला आश्रय गृह के प्रथम तल पर किचन व बाथरूम से अटैच 14 बेड के महिला शयनयान के अलावा द्वितीय तल पर 12-12 बेड के तो पुरुष शयनयान कक्ष बनाए गए हैं। इसके साथ ही इस तल पर 3-3 बेड के दो सपरिवार कक्ष भी बने हैं, जिससे परिवार के साथ आने वाले लोग एक साथ ठहर सकेंगे। वहीं निचले तल पर 3-3 बेड के दो रोगी कक्ष व प्रथम तल पर चिकित्सा कक्ष और मनोरंजन के लिए प्रथम तल पर बाल क्रीड़ा कक्ष व सामुदायिक कक्ष भी बना है।

LIVE TV