मंगलवार के दिन करे ये… उपाय दूर हो जाएगी सारी मुश्किलें

मंगलवार का दिन भगवान हनुमान का दिन माना गया है। इस दिन हनुमान जी की पूजा आराधना करने से हनुमान जी प्रसन्न होते है, कुंडली में मंगल दोष खत्म होता है। ज्योतिष शास्त्र में भी मंगल का बहुत महत्व बताया गया है। ज्योतिष के अनुसार इस दिन कुछ उपाय करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं।

मंगलवार के दिन पूजन के स्थान पर हनुमान तंत्र की स्थापना करके उसका पूजन करना बहुत शुभ होता है। जल्द ही शुभ फल की प्राप्ति होती है। हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सारे कष्ट दूर कर देते हैं। मंगलवार के दिन हवन नहीं करना चाहिए ज्योतिष के अनुसार मंगलवार को हवन करना वर्जित माना गया है।

मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल रंग का रूमाल अर्पित करना चाहिए और यह रूमाल प्रसाद स्वरूप अपने पास रखना चाहिए जब भी किसी आवश्यक काम से जाएं, तो यह रूमाल अपने साथ लेकर जाएं सारे कार्य पूर्ण होते हैं। ध्यान रखें कि इस रूमाल को किसी भी दैनिक कार्य में उपयोग न करें।

आप चाहे को मंगलवार के दिन उपवास भी कर सकते हैं लेकिन आप अगर व्रत नहीं भी कर पा रहे हैं तो हनुमान जी की पूजा करने से भी वे प्रसन्न होते हैं इस दिन भगवान हनुमान को गुड़ का भोग लगाएं और पूजा के पश्चात वह गुड़ गाय को खिला दें। अपने मन में किसी के लिए भी ईर्ष्या का भाव न रखें। ऐसा करने से जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं होती है।

मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं। हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें यह उपाय करने से हनुमान जी  प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूरा करते हैं।

LIVE TV