जाने क्यों पीड़ित पति ने पुलिस ने कहा- साहब! पत्नी से बचा लो हैवान बन चुकी है, हत्या कर देगी

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक युवक पत्नी से इस कदर प्रताड़ित है कि, उसे डर सता रहा है कि पत्नी उसकी हत्या कर देगी। जहां युवक ने बताया कि, पत्नी ने परिवार के सभी लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। जिससे लोग डर-डर कर जी रहे हैं और रोज रोज कलह की वजह से लोगों की नींद हराम हो गई है। साथ ही पत्नी अक्सर घर के लोगों को अपमानित करती है और मुकदमा में फंसाने की धमकी देती है।

बताया जा रहा है कि, मामला करहल थाना क्षेत्र के खुटारा गांव का है। जहां गांव निवासी हम्मीर सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि, शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा। लेकिन, इसके बाद पत्नी ने परेशान करना शुरू कर दिया। और वह घर में परिवार के किसी भी सदस्य का सम्मान नहीं करती है। हमेशा अपमानित करती रहती है।
मुझे डॉक्टर के पास जाना पड़ता है
वहीं युवक ने बताया कि कई बार तो पत्नी हमलावर हो जाती है। और घर को लोगों के साथ-साथ मेरे साथ भी बेहद बुरा बर्ताव करती है। और वह गुस्से में कभी उसको दांतों से काट लेती है तो कभी उसे नाखूनों से नोचती है। जिससे कई बार ऐसा हुआ है कि घायल होकर मुझे डॉक्टर के पास जाना पड़ा है।
परिवार के लोग पत्नी से परेशान
पीड़ित ने आगे बताया कि उसकी पत्नी साफ तौर पर कह चुकी है कि वह उसके साथ नहीं रहेगी। ज्यादा दबाव दोगे तो वह फंदा लगाकर जान दे देगी और सभी को फंसा देगी। कहा कि उसे डर सता रहा है कि पत्नी उसकी हत्या भी कर सकती है। सोने-चांदी के सारे जेवरात मायके में रख आई है। परिवार के सभी लोग पत्नी से बेहद परेशान हैं। पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

LIVE TV