2001 में दर्ज भड़काऊ भाषण के एक मामले में गुजरात के शाहिद बद्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

REPORT – SANDEEP SRIVASTAV

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले से गुजरात पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन सिमी स्टूडेन्ट इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया  के संस्थापक सदस्य शाहिद बद्र को गिरफ्तार किया है.
शाहिद आजमगढ़ में एक यूनानी दवाखाना चलाता है. 2001 में दर्ज भड़काऊ भाषण के एक मामले में शाहिद बद्र की गुजरात की भुज और कच्छ पुलिस को तलाश थी.

भड़काऊ भाषण

बता दें कि शाहिद बद्र को साल 2015 में दिल्ली की एक अदालत ने बरी किया था. उस पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने, राष्ट्रीय एकता के खिलाफ बयान देने और लोगों को गुमराह करने के आरोप थे. दिल्ली का ये मामला 2001 का ही था.

तालाब में तब्दील हुई इस जिले की सड़के, स्वस्छता की तरह गड्ढा मुक्त अभियान ने भी दिखाया ठेंगा

स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया भारत में एक प्रतिबंधित संगठन है. इसकी स्थापना 1977 में अलीगढ़ में हुई थी.

कट्टरपंथी गितिविधियों में शामिल होने के कारण सिमी पर साल 2001 में प्रतिबंध लगाया गया था. बाद में प्रतिबंध हटाया भी गया था लेकिन फिर साल 2008 से संगठन पर लगातार बैन है. 2014 में एक न्यूज चैनल से हुई बातचीत में शाहिद ने कहा था कि मैं सिमी का अध्यक्ष रहा हूं लेकिन मैं आतंकी नहीं. यह मेरे ऊपर धब्बा है और मैं इस धब्बे को मिटाना चाहता हूं. सिमी पर प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ शाहिद कोर्ट में केस भी लड़ रहा है…..

 

LIVE TV